ABHACARD.CO पर हम सरकार द्वारा शुरू कि गयी आभा कार्ड यानि आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड (ABHA) से जुडी मददगार जानकारियां साँझा करते है. यह ABHA योजना भारत सरकार द्वारा देश के कमजोर व गरीब तबके के परिवारों की स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए चलायी गयी है. इस वेबसाइट पर हम इसी योजना से जुडी विभिन्न जानकारियाँ साँझा करते है जैसे की: abha card, abha card download process, abha card login process, abha card benefits, abha card registration and application process, abha card benefits 5 lakh, abha card benefits in hindi आदि.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ABHACARD.CO वेबसाइट एक ऑफिसियल वेबसाइट नही है, यह केवल लोगों को योजना के बारे में जागरूक करने और जादा से जादा लोगो को इस ABHA Card योजना में जोड़ने में मदद करने के लिए बनायीं गयी है.
इस वेबसाइट को जितेन्द्र माली द्वारा चलाया जा रहा है जो की इस वेबसाइट के Admin भी है. इनका उद्देश्य केवल लोगो तक योजना के बारे में जानकारी पहुचना है. जितेन्द्र पिछले 4 साल से भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजना पर इसी प्रकार के आर्टिकल लिख कर लोगो को शेयर करते है.
अगर आपको योजना से जुडी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी की जरूरत है तो आप हमे EMAIL – [email protected] या हमारे Contact us पेज के द्वारा संपर्क कर सकते है.