ABHA CARD – भारत सरकार की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा लोगो के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए समय-समय पर विभिन्न योजनायें चलायी जाती है. आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) भी इन्ही योजनाओं में से एक है. आभा हेल्थ कार्ड NHA की आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य भारत के नागरिकों के हेल्थ रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखना और सुगन स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना है.
इस पोस्ट में हम बतायेंगे की आभा कार्ड क्या होता है?, ABHA Card Registration कैसे करें, Abha Card Download कैसे करें, Abha Card Benefits क्या-क्या है, Abha Full Form क्या है, आदि. आभा कार्ड से जुडी सभी जानकारियाँ पाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.
ABHA Card Overview
योजना | आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) |
संचालक बोर्ड | नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी (NHA), भारत |
योजना लाभार्थी | भारत के नागरिक |
लाभ | डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड |
योजना लॉन्च डेट | 27 सितम्बर 2021 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | healthid.ndhm.gov.in |
What is Ayushman Bharat Health Account
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA), आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत शुरू की गयी एक सेवा है जिसके तहत भारतीये नागरिकों के चिकित्सा व स्वास्थ्य से जुड़ा सारा रिकॉर्ड डिजिटल रूप में सुरक्षित और सुगम रखा जायेगा. इस डिजिटल हेल्थ अकाउंट की मदद से आप अपने चिकित्सा या स्वास्थ्य के रिकॉर्डस को कभी-भी, कहीं-भी देख सकेंगे. और साथ ही इस रिकॉर्ड को आप एक क्लिक में अपने डॉक्टर के साथ भी साँझा कर सकेंगे. इस हेल्थ रिकॉर्ड के आधार पर डॉक्टर आपको मेडिकल सेवाएँ प्रदान कर सकेगा. इस हेल्थ अकाउंट के आ जाने से अब किसी को भी भारी भरकम हेल्थ रिकॉर्ड की फाइल लेकर नही घूमना पड़ेगा.
किसी भी व्यक्ति के साथ इमरजेंसी की स्तिथि में डॉक्टर ABHA Health Card की मदद से उसकी पिछली स्वास्थ्य स्तिथि का पता लगा कर तुरंत सही इलाज दे पाएंगे. ABHA Card आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के तहत बनाया जाता है, जिसके बारे में आगे इस पोस्ट में बताया गया है.
What is ABHA Card
आभा कार्ड (ABHA Card) या ABHA ID Card आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के लिए रजिस्टर करने वाले नागरिकों को दिए जाने वाला एक हेल्थ आईडी कार्ड है. इस सरकारी योजना के तहत रजिस्टर करने वाले लोगों को 14 डिजिट का एक यूनिक नंबर दिया जाता है जिसे आभा आईडी (ABHA ID) या आभा नंबर (ABHA Number) भी कहते है. इस आभा आईडी कार्ड के लिए भारत का कोई भी नागरिक रजिस्ट्रेशन कर सकता है और आभा हेल्थ कार्ड प्राप्त कर सकता है.
इस 14 डिजिट के आभा नंबर से मरीज अपनी बिमारियों की जानकारी, उसने पिछली बार किस हॉस्पिटल से इलाज करवाया था, किस प्रकार की दवाई उसे दी गयी थी, आदि जानकारी प्राप्त कर सकेगा और इसे अपने नए डॉक्टर या हॉस्पिटल के साथ साँझा कर सकेगा.
ABHA Card Benefits in Hindi
अगर आप भी आभा कार्ड के फायेद हिंदी में जानना चाहते है तो निचे दिए गये बिन्दुओं को जरुर पढ़े:
- डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड – ABHA Registration करने के बाद आप अपने हेल्थ रेकॉर्ड्स को डिजिटली सुरक्षित रख सकते है.
- सहमति आधारित पहुंच – आपके हेल्थ रिकॉर्ड को आपकी अनुमति से ही हॉस्पिटल या डॉक्टर के साथ साँझा किया जायेगा.
- स्वैच्छिक ऑप्ट-इन – आप अपनी स्वेइच्छा से ABHA Card Registration कर सकते है, इसका आवेदन अनिवार्य नही है.
- व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड (PHR) – अगर आप अपने पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड की एक लम्बी हिस्ट्री रखना चाहते है तो आभा कार्ड आपके लिए फायेदेमंद रहेगा.
- समावेशी पहुंच – रजिस्टर करने वाला व्यक्ति अपने स्मार्टफ़ोन, फीचर फ़ोन या बिना फ़ोन के भी आभा कार्ड के फायेदे ले सकता है.
- सुरक्षित और निजी – ABHA एक मजबूत सुरक्षा और एन्क्रिप्टेड सिस्टम के साथ बना है और आपकी सहमति के बिना कोई भी जानकारी साझा नहीं की जाती है.
ABHA Card Eligibility
Eligibility for ABHA Card – आभा कार्ड बनवाने के लिए किसी प्रकार की कोई विशिष्ट योग्यता नही रखी गयी है. आभा कार्ड बनवाने के लिए आपको भारत का नागरिक होना जरुरी है. और साथ ही आपके पास नागरिकता साबित करने के लिए एक वैध प्रमाण होना जरुरी है.
ABHA Card Documents Required
ABHA Card बनवाने के लिए आपके पास निचे दिए गये दो दस्तावेजों में से कोई एक होना जरुरी है:
- आधार कार्ड या
- ड्राइविंग लाइसेंस
ABHA Card Registration Kaise Kare
आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निचे बताये गये विस्तृत प्रोसेस को फॉलो करना होगा:
स्टेप 1: सबसे पहले आभा कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट abha.abdm.gov.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: अब होम पेज पर “Create ABHA Number” पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अगले पेज पर आभा कार्ड बनाने के लिए Aadhaar या Driving License में से एक विकल्प चुने.
स्टेप 4: अब 12 डिजिट का आधार नंबर व कैप्चा कॉड दर्ज करें और “Next” बटन पर क्लिक करे.
स्टेप 5: अब आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा जिसे दर्ज करके “Aadhaar Authentication” पूरा करें.
स्टेप 6: अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके “Next” पर क्लिक करें.
स्टेप 7: अगले सेक्शन में अपनी “Email Address” दर्ज करें और उसे OTP के साथ Verify कर लें.
स्टेप 8: अब अगले सेक्शन में अपना एक यूनिक ABHA Address बना ले जैसे की निचे दिखाया गया है:
स्टेप 9: “Create” बटन पर क्लीक करें और आपका आभा कार्ड बन कर तैयार हो जायेगा जो की कुछ प्रकार का दिखेगा:
FAQs
Q 1. आभा कार्ड लाभ क्या है?
Ans. आभा कार्ड (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) के कहीं सारे लाभ है जैसे की यह स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में सुरक्षित व सुव्यवस्थित रूप से स्टोर करता है, और डॉक्टर को मरीज के पुराने रिकॉर्ड के आधार पर सही इलाज प्रदान करने में मदद करता है.
Q 2. ABHA कार्ड के लिए कौन पात्र है?
Ans. ABHA Card के लिए भारत के सभी निवासी योग्य है जिनके पास एक वैध आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस है.
Q 3. ABDM क्या है?
Ans. आभा (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) हर व्यक्ति को एक यूनिक एड्रेस देता है जिसे आप अपने नाम या अन्य यूनिक नाम के साथ “@abdm” इस्तेमाल करके बना सकते है. उदहारण के लिए जैसे की आपका नाम अर्जुन सिंह है “अर्जुनसिंह@abdm”. यह ABDM आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को दर्शाने के लिए रखा गया है.
Q 4. क्या आभा और आयुष्मान कार्ड एक ही है?
Ans. आभा और आयुष्मान कार्ड दोनों ही अलग-अलग उद्देश्य को पूरा करने के लिए बनाये गये है. जिसमे ABHA सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से सुरक्षित व सुगम स्टोर करने का काम करता है और वहीँ आयुष्मान कार्ड नागरिकों को ₹5 लाख रूपये का मुफ्त इलाज करवाने का बिमा प्रदान करता है.
Q 5. क्या आभा कार्ड से फ्री इलाज मिल सकता है?
Ans. आभा हेल्थ कार्ड से किसी भी प्रकार का फ्री इलाज नही दिया जाता. यह केवल आपके हेल्थ रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में स्टोर करने और स्वास्थ्य सेवाओं को आसान बनाने के लिए है.
Q 6. आभा कार्ड अनिवार्य है?
Ans. आभा कार्ड बनवाना अनिवार्य नही है. इसे आप अपनी इच्छा अनुसार बनवा सकते है.
Conclusion
आखिर में आभा आईडी कार्ड के लिए यह कहा जा सकता है की यह समाज में एक कल्याणकारी योजना साबित हो रही है. और इसके लाभ पिछले कुछ सालों में देखने को मिल रहे है. इस कार्ड की मदद से मरीज आसानी से अपना इलाज प्राप्त कर सकते है और अन्य स्वास्थ्य सेवाएँ आसानी से पा सकते है.
ABHA ID एक तरह से डिजिटल डाटा स्टोरेज का काम करता है जिसमे एक व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुडी जानकारी स्टोर होती है जैसे की उसने पिछली बार कहाँ से इलाज करवाया है, उसे किस प्रकार की बीमारी है और उस बीमारी के इलाज के लिए कौनसी दवाइयाँ उसे दी गयी थी आदि.
उम्मीद करते है की इस आर्टिकल में आपको आभा कार्ड आवेदन, आभा कार्ड डाउनलोड, आभा कार्ड लाभ, ABHA ID Card के लिए योग्यता आदि बातो की सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी है. अगर इससे जुड़ा और कोई सवाल है तो हमारे साथ जरुर शेयर करें.