ABHA Card Login: आभा कार्ड पोर्टल लॉग इन कैसे करें

ABHA Card Login: – आभा कार्ड (ABDM) नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी (NHA) की डिजिटल स्वास्थ्य सेवा पहल अंतर्गत शुरू किया गया है. इस कार्ड के जरिये ABDM पहल में भाग लेने वाले नागरिकों को एक 14 डिजिट की यूनिक ABHA ID प्रदान किया जाता है. 

जिन नागरिकों ने अपना ABHA Card Registration करवा लिया है वे सभी ABHA ABDM पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर या ABHA Number से ABHA Card Login कर सकते है. इस पोस्ट में लॉग इन करने की विस्तृत प्रक्रिया साँझा की गयी है.

ABHA Card Login – आभा कार्ड लॉग इन

ABHA Login करने के लिए निचे बताये गये विस्तृत प्रोसेस को फॉलो करें: 

Step 1: सबसे पहले ABHA ABDM पोर्टल पर विजिट करें.

Step 2: इसके होम पेज पर ABHA Login के लिए 2 बटन दिए गये है जैसा की फोटो में दिखाया गया है.

ABHA Card Login 1
ABHA Card Login 1

Step 3: इनमे से किसी एक लिंक पर क्लीक करें, अब आप लॉग इन पेज पर आ जायेंगे.

Step 4: यहाँ पर आप मोबाइल नंबर या ABHA Number की मदद से लॉग इन कर सकते है. 

Step 5: आभा नंबर से लॉग इन करने के लिए आपके पास ABHA ID होना जरुरी है (जो की आभा कार्ड पर लिखी होती है).

Step 6: अगर आभा नंबर नही है तो आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Next कर दें.

ABHA Card Login 2
ABHA Card Login 2

Step 7: आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज करके Next कर दे. 

ABHA Card Login 3
ABHA Card Login 3

Step 8: आप ABHA ABDM पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंग. 

ABHA ID Card Login 4
ABHA ID Card Login 4

ABHA Card Login करने के बाद आप यहाँ डैशबोर्ड से ABHA Card Download, Profile Edit, Re-KYC Verification, और ABHA ID Delete/Deactivate आदि कार्य कर सकते है. 

ABHA Card RegistrationABHA Card Download
ABHA ID Login ABHA ABDM Portal

Leave a Comment