ABHA Card download – आभा कार्ड, भारत सरकार की NHA (नेशनल हेल्थ अथॉरिटी) द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के अंतर्गत बनाया जाता है. यह भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण डिजिटल स्वास्थ्य सेवा पहल. इससे करोडो भारतीये नागरिकों के स्वास्थ्य का डिजिटल रिकॉर्ड बनाया जा सकेगा और इस रिकॉर्ड के आधार पर उन्हें समय समय पर इलाज व दवाईयां दी जा सकेगी.
जिस नागरिक ने ABHA Card Registration कर लिया है वे सभी ABHA Card Download कर सकते है. इसके लिए निचे विस्त्रिक जानकारी साँझा की गयी है.
ABHA Card Download Process – आभा कार्ड कैसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: आभा कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले abha.abdm.gov.in विजिट करें.
स्टेप 2: अब होम पेज पर “ABHA Login” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहाँ आपने मोबाइल नंबर या ABHA Number में से किसी एक से लॉग इन कर सकते है.
स्टेप 4: अगर आपके पास ABHA number है तो उसका इस्तेमाल करें अन्यथा अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: अब कैप्चा सोल्व करके Next बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6: आपके फ़ोन पर एक OTP आयेगा इसे दर्ज करके Next करें.
स्टेप 7: अब आपके सामने ABHA कार्ड डैशबोर्ड पर आ जायेगा.
स्टेप 8: यहाँ से abha health card download कर सकते है.
अक्षर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
Q. 1: आभा कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
Ans. ABHA Card Download करने के लिए ABHA ABDM पोर्टल पर विजिट करें, यहाँ अपने मोबाइल नंबर/आभा नंबर से लॉग इन करें. अब अब आपना आभा आईडी कार्ड पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड कर सकते है.
Q. 2: क्या आभा कार्ड डाउनलोड करने के लिए आभा नंबर जरुरी है?
Ans. आभा कार्ड डाउनलोड करने के लिए ABHA Number जरुरी नही है, आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भी आभा आईडी डाउनलोड कर सकते है.