ABHA Card eKYC | ABHA Card Re KYC – आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत शुरू किया गया आभा कार्ड आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में क्रांति ला सकता है. ABHA ID के लिए रजिस्टर करने वाले उम्मीदवारों के स्वास्थ्य से जुडी सभी छोटी बड़ी जानकारी इसमें डिजिटली स्टोर की जाती है.
अगर आपने भी ABHA Card बना रखा है और हाल ही में आपके KYC दस्तावेज में बदलाव करवाया तो आप उसे बदलाव को आभा पोर्टल पर अपडेट कर सकते है. इसके लिए निचे बताई गयी विस्तृत प्रक्रिया को फॉलो करे:
ABHA Card eKYC Process
स्टेप 1: सबसे पहले ABHA ABDM पोर्टल पर विजिट करें.
स्टेप 2: अब Login लिंक पर क्लीक करें और लॉग इन पेज पर आ जाएँ.
स्टेप 3: यहाँ आपका मोबाइल नंबर या आभा नंबर दर्ज करके ABHA ID Login कर लें.
स्टेप 4: अब आभा डैशबोर्ड पर “Re-KYC Verification” बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आगे बढ़ने के लिए “Continue” बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा इसे दर्ज करके सबमिट कर दें.
स्टेप 7: आपका ABHA Card Re KYC पूर्ण हो जायेगा.
Conclusion
ऊपर बताई गयी ABHA Card Re KYC प्रक्रिया की मदद से आप सभी आपके दस्तावेजों में हुए किसी भी प्रकार के बदलाव को आभा पोर्टल पर अपडेट कर सकते है. इससे आपको आभा कार्ड से मिलने वाले लाभ बिना किसी प्रकार की रुकावट के मिल सकेंगे.